अब शनि वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है और इस कारण लोगों के जीवन में भी परिवर्तन होने की संभावनाएं बन रही हैं। जिन लोगों के लिए शनि अशुभ हो जाएगा, उन्हें दैनिक जीवन में ही कई प्रकार के संकेत मिलने लगते हैं। यहां जानिए शनि के अशुभ होने पर जीवन में कैसी बातें होने लगती हैं...
- शनि विपरीत होने पर आंखें कमजोर हो जाती है, कमर दर्द शुरू हो जाता है या कमर झुक जाती है।
- यदि किसी विद्यार्थी के लिए शनि अशुभ फल देने वाला हो गया है तो पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता और शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि भी प्राप्त नहीं होती।
- विवाह होते ही यदि ससुराल पक्ष की आर्थिक हानि हो जाए तो समझ लें आपका शनि पक्ष में नहीं है।
- यदि आप मकान का निर्माण करवा रहे हैं और कोई अशुभ घटना हो जाए तो समझ लें कि शनि प्रतिकूल है।
- जब आपका मन बुराई की ओर, कुसंगति, नशे की ओर झुकने लगे, धन एवं शरीर का नाश होने लगे तो यह शनि के बुरे फल ही है।
- सदैव आलस्य बना रहे, कोई कार्य करने की इच्छा ना हो। जब व्यक्ति के चेहरे पर हमेशा थकान, तनाव, बड़ी दाड़ी दिखाई देने लगे। जब जवानी में ही बुढ़ापे के रोग होने लगे। जोड़ों में दर्द रहने लगे।
- आप शनि संबंधी व्यवसाय करते हैं और आपको लगातार हानि हो रही हो तो यह शनि के अशुभ होने के लक्षण हैं।
- जूते-चप्पल का बार-बार टूटना, गुम होना शनि के विपक्ष में होने की सूचना है।
- व्यवसाय में आपका पार्टनर गबन कर दे, धोखा दे।
- यदि कोई भैंस खरीदे और कुछ ही दिन में उसकी मृत्यु हो जाए।
- आपके बाल अत्यधिक झड़ रहे हो या बाल संबंधी कोई बीमारी आपको घेर ले।
- शनि गरीब वर्ग का प्रतिनिधि होता है और यदि किसी गरीब व्यक्ति के कारण आपको हानि होने लगे या उससे लड़ाई-झगड़ा अधिक होने लगे।
- आपका ट्रांसफर किसी ऐसी जगह हो जाए जो आपको बिल्कुल पंसद ना हो या अचानक आपकी नौकरी छुट जाए।
- घर में कलेश हो। मित्रों और रिश्तेदारों से विवाद।
कार्यस्थल पर चोरी का आरोप लगना, आपके विरुद्ध जांच के आदेश होना, कोई दंड या सजा मिलना।
- दिन-ब-दिन ऋण, लोन, उधार बढ़ता जाए।
- अधिकतर बीमार रहने लगे। किसी दुर्घटना में कोई हड्डी टूट जाए।
- चारों ओर आपकी बुराई होने लगे। जब आपके जीवन ऐसी घटनाएं होने लगे तो समझ लें कि शनि आपके पक्ष में नहीं है और उनका प्रकोप आप पर बढ़ रहा है।
--------------------------------------------------------------------------------------------