Tuesday, May 10, 2011

Positive Mars in Lal Kitab


Song Uud Uud Dabang by Salman Khan  [download complete song here]




दबंगता : यह मंगल नेक है. इस गाने में मंगल नेक का बखान किया गया है !

""अरे मन बलवान ,लगे चट्टान , रहे मैदान में आगे ""
अगर चंदर उम्दा है मगल बद नहीं होगा ! यहाँ मंगल मकर राशि में उच्च होता है ( लगे चट्टान ....)

""जब गगन आग बरसावे रे , वो ठंडी पवन बन जावे रे ""
जब भी राहू के कारण परेशानी आ रही है तो मंगल नेक राहू को दबा देता है ! [उधाहरण बारवा घर मंगल ]

""हो जब कठिन घडी सी आवे रे, वो झट से सबल बन जावे रे, सब को पार लगावे रे ""
यहाँ आप समझ सकते है मंगल नेक = सूर्य + बुध , जिस में पोसिटिव उर्जा और सोच है , आत्मविश्वास है वोही सबल हो सकता है और पार पा सकता है !

""जब बात आन में आवे रे , बाण कारज पे खावे रे , वो सब के प्राण बचावे रे ""
यहाँ आप समझ सकते है क्यों चंदर मंगल बद में नीच हो जाता है (आठवा घर, वृश्चिक राशि ) 'मंगल बद' स्वार्थी हो कर सब के प्राण हरता है और 'मंगल नेक' सेवा भाव स्वारूप सब के प्राण बचाता है !

""वो सुरवीर कहलावे रे , वो सर्काल बने मंड़रावे रे, दुश्मन को मार गिरावे रे,
डर को काटे रे , चीर धरे सन्नाटे रे, जब वीर भरे खुन्कारे ""
यहाँ मंगल नेक जब शनि से मिलता है तो राहू उच्च होता है , फ़तेह ही फ़तेह होती है !
राहू उच्च = मंगल + शनि !

--------------
आज  [10th May 2011] के दिन गुरु+बुध+शुकर , तीनों शुन्य अंशो में है मेष राशि में, इसलिए संगीत के साथ ज्योतिष को समझे ! मंगल, सूर्य मजबूत स्थिति में है तो दबंग गाने से शुरुवात !...

आज इतना ही ...
आभार
विजय गोयल
विद्यार्थी लाल किताब.
Mobile : + 91 8003004666
www.VijayGoel.net


No comments:

Post a Comment