Tuesday, June 19, 2012

Collection of pearls from LK part II : Jagmohan Mahajan


लाल किताब... बिखरे मोती 6
by Jagmohan Mahajan on Wednesday, May 2, 2012 at 10:50am ·
लाल किताब के उपाय जो हैं उनमें ज़्यादातर किसी न किसी ग्रह की  कोई न कोई वस्तु  धर्म स्थान पर देने को कहा गया है ,लगातार धर्म स्थान पर जाने को कहा जाता है !लेकिन फिर भी कुछ लाल किताब के विरोधी इस लाल किताब के ज्योतिष को बदनाम करने के लिए यह कहा करते हैं कि लाल किताब नास्तिक बनाती है... आपको धर्म के साथ जोडती नहीं है ...जो कि सरासर गल्त और मनगढ़ंत बात है ! सबूत के तौर पर  ज़रा इस बात पर गौर करें :---


लाल किताब के अनुसार अगर कुंडली के खाना / भाव नम्बर 8 और 12 में अगर दोस्त ग्रह हों... या  खाना / भाव नम्बर 6 में कोई अच्छा ग्रह बैठा हो और इन दोनों हालतों में खाना / भाव नम्बर 2 खाली हो तो धर्म स्थान पर जाकर अपने इष्ट देव को प्रणाम करना और मूर्तियों को अपने शरीर का कोई अंग लगा कर प्रणाम करना  हर तरह से अच्छे फल देगा !


लाल किताब के विरोधी यह बात नहीं जानते कि लाल किताब के उपाय या ग्रहों के अनुसार उनको क्या करना चाहिए या किस तरह के  परहेज़ करके  सुखी रहा जा सकता है ! सिर्फ उनका मकसद है विरोध और वो भी बेसिर पैर का !
-
लाल किताब... बिखरे मोती 7
by Jagmohan Mahajan on Wednesday, May 2, 2012 at 5:06pm ·
लाल किताब आपको एक अलग तरह से जीने का नजरिया भी देती है !कौन सा ग्रह किस खाने / भाव में हो तो किस तरह की आदत से जिंदगी उम्दा हो सकती है ! ऐसा लाल किताब में बहुत जगह जिकर है ! कई बार अपनी आदतों कि वजह इन्सान के जीवन में कमी रहनी शुरू हो जाती है ! जहाँ यह मतलब नहीं कि वो आदत गन्दी है या नहीं ! बिना सोचे समझे कई बार कदम उठाना गल्त हो सकता है ,, और इसका खमियाजा जिंदगी भर भुगतना पड़ सकता है ..संबधो में दरार पड़ सकती है ! धन दौलत का अलग से नुकसान हो सकता है ! लाल किताब के अनुसार :--


जिनका भी शनि खाना / भाव नम्बर 5 में हो उनको चाहिए कि हर बात की अच्छी तरह से छानबीन करें ! छानबीन की आदत से शनि 5 वाला अपनी जिंदगी उम्दा बना लेगा !


अकसर होता क्या है.... ज़मीन जायदाद के सौदे में इंसान धोखा खा जाता है ...क्योंकि कागजात अच्छी तरह से नहीं देखे ! और भी बहुत सी बातें होती हैं यहाँ इंसान यकीन कर लेता है और छानबीन नहीं करता ! क्योंकि डरता है कि कहीं संबध न बिगड़ जाएँ ..लेकिन अगर शनि 5 वाले में छानबीन की आदत नहीं हुई तो नुकसान / धोखा  ही खायेगा ...इसीलिए इसको चाहिए कि हर बात कि अच्छी तरह से छानबीन अवश्य किया करे ! अगर आप ज्योतिषी हैं और आपके पास ऐसा कोई जातक आये तो उसको यही राय अवश्य दें !
लाल किताब ...बिखरे मोती 8
by Jagmohan Mahajan on Thursday, May 3, 2012 at 10:47am ·
आराम हराम है ! यह सब जानते हैं ! मेहनतकश होना बुरी बात नहीं ! लेकिन क्या मेहनत का फल सब को मिलता है ? क्या आराम नहीं करना चाहिए ! क्या अपने काम की / मेहनत की शेखी  हरदम बघारते रहना चाहिए कि "मैं  आराम नहीं करता ...हर समय काम में लगा रहता हूँ" ! यह बात ऐसे ही है जैसे कि उड़द की दाल सब के लिए एक जैसी नहीं होती ! आराम नहीं करना चाहिए , लेकिन हर समय काम में लगे भी नहीं रहना चाहिए ! लाल किताब के अनुसार :--


जिनका भी शुक्र खाना / भाव नम्बर 9 में हो उनके  लिए ...
गिना सबसे बेहतर गो मेहनत का खाना
मगर शेखी क्या खून हरदम बहाना !!!
ऐसे व्यक्ति को आराम करने की बजाय हद से ज्यादा मेहनती होना ,, कोई अच्छा नतीजा नहीं देगा !


लेकिन इसके साथ यह भी कहा गया है कि शुक्र 9 वाला ..    लखपति होते हुए भी अपने पेट की रोटी की कीमत के बराबर मेहनत करके रोटी खायेगा  (चाहे कितना भी अमीर हो  ) ! आप देखे कि अगर ऐसा व्यक्ति अपने कर्मचारी के साथ खड़ा होकर उसके काम में थोडा सा हाथ बटा दे तो उसकी मेहनत भी हो गयी और कर्मचारी भी खुश हो गया..... और शुक्र 9 का अच्छा फल भी मिलना शुरू हो गया ! हद से ज्यादा मेहनत करना कोई अच्छा नतीजा नहीं देगी ...शुक्र 9 वाले को !
-

लाल किताब ... बिखरे मोती 9
by Jagmohan Mahajan on Thursday, May 3, 2012 at 4:17pm ·
रुपिया पैसा  सोच समझ कर खर्च करें ! मुश्किल समय में यही काम  आता है ! सही भी है और बड़े बजुर्गो का यही कहना है ! लेकिन इसके लिए ज़रूरी खर्च रोक लेना या कंजूस बन जाना शोभा नहीं देता ! क्या  यह सब भी ग्रहों के अनुसार होता है या किसी के ग्रह ... किसी को क्या इस तरह की सलाह  दे सकते हैं कि रुपिया पैसा खर्चना चाहिए/ जोड़ना चाहिए  ? क्या कंजूस रहना / बनना  अच्छा रहेगा या खुले दिल से रुपिया पैसा खर्च करना अच्छा रहेगा ! इस बारे में लाल किताब क्या कहती है ! आइये इस पर भी गौर करते हैं ! लाल किताब के अनुसार :--


जिनका भी चन्द्र खाना / भाव नम्बर 4 में हो उनके लिए ...खर्चने पर और बड़ने वाला आमदन का दरिया !!
जिस क़दर खर्च ज्यादा होवे माया और दौलत उसी क़दर और भी बडती जाएगी !

लेकिन इतना ध्यान रखा जाये कि यह सलाह   सिर्फ उन्ही के लिए है जिनका चन्द्र खाना / भाव नम्बर 4 में हो और वो भी अकेला ! कोई भी दूसरा ग्रह साथ न हो (किसी दुसरे ग्रह की युति न हो ) !!



अब चन्द्र 4 वाले को यह सलाह  दी जाएगी कि वो दिल खोल कर खर्च करे लेकिन खर्च बुरी आदतों पर न करे ! जो खर्च ज़रूरी हों उन पर खर्च करने से.. उनके लिए  धन दौलत का दरिया बह रहा है जब जी चाहे अपनी झोली भर ले ! खड़ा हुआ पानी भी खराब हो जाता है... दुर्गन्ध मारने लगता है ... ऐसे ही अगर चन्द्र 4 वाला पैसा रोक लेगा तो पैसा किसी अच्छे काम के लिए काम नहीं आयेगा ! जितना खर्च करेगा उतना और मिलता जायेगा ..बल्कि ज्यादा ही मिलेगा !


लाल किताब ... बिखरे मोती 10
by Jagmohan Mahajan on Sunday, May 6, 2012 at 2:54pm ·
ज़्यादातर लोग रात के समय कोई भी शुभ काम करने से परहेज़ करते हैं या रात को इस तरह के काम के लिए  सलाह मशवरा तक नहीं करते ! क्या दिन के समय किये गए इस तरह के काम अच्छा नतीजा देते हैं  ???  क्या सभी लोग दिन के समय नया काम शुरू करें  ??? क्या रात्रि को किया गए काम अच्छा नतीजा नहीं देंगे ???  क्या किसी ग्रह की..... इस तरह की स्थिति हो सकती है कि उसको यह राय दी जा सके की उसको किस वक़्त शुभ कामो के बारे विचार करना चाहिए या शुरू करना चाहिए  ??? क्या दिन के वक़्त किया / सोचा  गया काम अच्छा रहेगा  ??? क्या रात्रि के वक़्त सोचे / किये काम अच्छा नतीजा नहीं देंगे ??? लाल किताब के अनुसार :--


जिनका भी शनि खाना / भाव नम्बर 6 में हो ... उनके लिए रात के वक़्त किये हुए काम में शनिचर का कोई मंदा असर शामिल नहीं होगा !


इसीलिए शनि 6 वाले को यह राय दी जाती कि जब भी किसी नए काम की / अच्छे  काम की प्लानिंग करनी हो तो रात के समय करें ! यहाँ तक कि जिनका शनि खाना नम्बर 6 में था.... मैंने उनको नौकरी के प्रार्थना पत्र (Resume)  भी रात्रि के समय इ मेल करने को कहा और इसका अच्छा नतीजा भी मिला है ! नौकरी से निकाले जा चुके व्यक्ति को भी अपने अफसर से मिलने के लिए ,अपना पक्ष रखने के लिए ...नजदीक के शहर में जाना था तो उसको सफ़र के लिए रात्रि ही भेज दिया ,जबकि सुबह भी जाते तो  पहुंचा जा सकता था ! आज वो व्यक्ति अपनी नौकरी पर बहाल हो चुका है !

Thanking You,
Regards,
Vijay Goel
Astrologer and Vastu Counselor,
Mob : 92145 02239
email : goelvj@gmail.com
www.IndianAstroVedic.com

No comments:

Post a Comment