लाल
किताब ... बिखरे मोती 21
by Jagmohan Mahajan on
Wednesday, June 13, 2012 at 6:17pm ·
हर माँ बाप
की इच्छा होती है कि बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा , अच्छे से अच्छा स्कुल कालेज , जिसमें शिक्षा अच्छे से मिले , उसी में दाखिल करवाया जाये ! और हर माँ बाप यही करते भी हैं ! सब कुछ
मन मुताबिक ही चल
रहा है...बच्चे के
अध्यापक , रिश्तेदार सब खुश हैं कि बच्चा लायक है....होनहार है ! माँ बाप का नाम रोशन करेगा ! अच्छा कालेज .. अच्छी शिक्षा ! जहाँ तक तो सब ठीक है ...अब उम्र हो
चली है शादी की ! माँ बाप को चिंता
होने लगी ! शादी के लिए रिश्तेदारों को ...जानकारों को कहना शुरू कर दिया ! अख़बार में विज्ञापन भी दे दिया ! बेटी
है या बेटा कोई अंतर नहीं
...जब जवान हो जाएँ तो
माँ बाप शादी की ही सोचते हैं ! लेकिन अचानक एक दिन पता चलता है कि माँ बाप जहाँ शादी करना चाहते हैं
..बच्चे ने इंकार कर दिया ! जहाँ माँ बाप चाहते हैं उस , रिश्ते में कोई कमी नहीं ..बराबर का है लेकिन लड़का या लड़की मान नहीं रहे ...माँ बाप से वो बगावत पर उतारू हो गये ! जहाँ वो चाहते हैं (लड़का /लड़की ) माँ
बाप नहीं मान रहे ! घर से भाग
कर अदालत में जाकर शादी कर ली ! ऐसी
शादी का फल कैसा होगा
! लाल किताब के अनुसार :-
जिनका भी शुक्र खाना / भाव नम्बर 5 में हो उनके लिए हिदायत है कि :-
आशिकाना मुहब्बत के नतीजा पर की हुई शादी या
माँ बाप
की मर्ज़ी के बिना की गयी शादी
और वो भी लड़की की खूबसूरती की वजह से ..तो ऐसे प्राणी की औलाद उसे बाप न कहेगी
या बाप न मानेगी ! या ऐसी औलाद बाप के काम न आयेगी !
यह हिदायत सिर्फ और सिर्फ शुक्र पाँच वालो के लिए
है ! मेरे देखने में यह आया
है कि जैसे ही शुक्र पाँच वाले ने माँ बाप की मर्ज़ी के बगैर शादी की , बाद में यही लोग बहुत खराब हुए ! जवानी में
प्यार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं
..शादी के लिए माँ बाप को मान जाना चाहिए या नहीं इसमें दो राय हो सकती हैं ...लेकिन जैसे ही माँ बाप को पता चले
की औलाद की कुंडली में शुक्र पाँच
है ....और वो शादी अपनी मर्ज़ी से करना चाहता है..तुरंत हामी भर दे ! अगर बेटे/बेटी की जिद के आगे झुक कर या ख़ुशी
से शादी में शामिल ना होना मज़बूरी
से होना
... भी शादी का फल खराब
करेगा ! ऐसे ही आप बच्चो को समझा सकते
हैं ..कि बिना मर्ज़ी से की गयी शादी कोई अच्छा असर नहीं देगी ! अगर शादी कामयाब हो भी गयी तो औलाद काम ही नहीं
आयेगी ! मैं एक ऐसे जोड़े को जानता
हूँ जिसने घर से भाग कर शादी की ..दोनों के शुक्र पांच है ,, अब दो लड़कियां
हैं उनके ! अब वो डर रहे
हैं कि जो कुछ उन्होंने किया था.. अब उनकी बेटियां भी वैसा न कर लें ! सरकारी नौकरी है ! मान-सम्मान पूरा है , लेकिन अन्दर ही अन्दर उनको डर खाए जा रहा है ! रोजाना सुबह छोड़कर आते है और खुद ही लेने जाते हैं कालेज से ! इसी वजह से उनके बच्चे (बेटियां ) भी परेशान हैं ! पढाई में भी पिछड़ रही हैं दोनों ! अगर आपकी कुंडली में भी शुक्र पांच है तो माँ बाप की मर्ज़ी से ही शादी करें ! अगर बच्चो की कुंडली में शुक्र पाँच है तो आप अभी से उनको समझाना शुरू कर दें या जहाँ वो कहें तुरंत शादी के लिए मान जाये ताकि उनकी शादी और शादी का फल (औलाद) उनको अच्छा मिले ! मैं किसी भी तरह की शादी के खिलाफ नहीं हूँ .....लेकिन अगर शादी का फल ही ना मिले तो अच्छी बात नहीं है ! आज यह बाते बच्चो को समझ नहीं आयेंगी ...........लेकिन कल को यही बाते
जब याद आयेंगी
तब तक बहुत देर हो चुकी होगी !
लाल
किताब ... बिखरे मोती 22
by Jagmohan Mahajan on
Thursday, June 14, 2012 at 4:47pm ·
कर भला होगा भला ...सदियों से यही सुनते आ रहे हैं ..अटल
सचाई है जिसे आज
तक कोई नहीं झुठला पाया ! जैसे आप दुसरो के लिए
सोचते हैं वैसे ही आपको फल प्राप्त
होते हैं ! अक्सर गुस्से में हम लोग आपा खो देते हैं और किसी को भला बुरा कह देता हैं ! चाहे हमारी नियत ऐसी न
हो क्षणिक गुस्से में ही बोला
गया है ऐसा !
ऐसे ही किसी पर जब खुश होते हैं तो उसकी भलाई की कामना करते हैं ...उसके लिए अच्छे अच्छे ... शब्द
जिस से उसका अच्छा हो भला हो , कह
देते हैं ! पहला जो है उसको बद दुआ या श्राप कह सकते हैं और दुसरे को आशीर्वाद या दुआ कह सकते हैं ! यह वो बाते हैं
जो हर कोई जानता है ! लेकिन क्या
किसी की दुआ या बद दुआ का असर होता है ? हाँ.......
बिलकुल होता है
और आज के जमाने में भी होता है ! लाल किताब के
अनुसार :-
जिनका भी बुध खाना / भाव नम्बर 5 में हो उनके लिए लिखा है :-
खुशहाल -उसके मुंह से निकला हुआ ब्रह्मवाक
उत्तम होगा !
जुबान से पता नस्ल तेरी जो चलता
उसे काबू फिर क्यों न तू करता !
अर्थात जिस व्यक्ति के भी बुध पांचवे भाव में होगा
अगर वो अचानक भी कोई अच्छी बात किसी के लिए भी कह दे ... तो उस बात की ,, पूरी होने की सम्भावना शतप्रतिशत के लगभग है ! शायद ही उसके मुंह से निकला
हुआ अच्छा शब्द पूरा न हो !
क्योंकि इसके साथ साथ लाल किताब में यह भी लिखा है ज्ञान भंडार उसके मुंह से निकला हुआ ब्रह्मवाक (अचानक
कही हुई बात ) का असर उत्तम व नेक होगा ! यह
तो हुई नेक व आशीर्वाद जैसी बात ! लेकिन इसके साथ साथ मैं उनको ..जिनका भी
बुध पांच में है यह हिदायत भी देता हूँ (मैं जातक को लिख कर देता हूँ ) कि कभी भी किसी के लिए बुरा न सोचे और न ही करें ! अगर
अच्छी
बात पूरी हो सकती है तो बुरी बात भी पूरी हो सकती है ! जो
दुसरो के लिए
खडा खोदता है खुद भी खडे में गिरता है ! इस बारे भी बुध
पांच वाले के लिए
लाल किताब में लिखा है (जब बुध मंदा हो ) ...इंसान और हैवान में सिर्फ ज़बान का फर्क है मगर पता नहीं चलता कि अब उसकी ज़बान को क्या हो गया है यानि खुद उसकी अपनी ही ज़बान खराबी का बहाना होगी ! मतलब साफ़ है कि बुध पांच वाला अगर
अच्छी जुबान/सोच
का मालिक हुआ तो बहुत ही अच्छा अगर खराब सोच/जुबान का मालिक हुआ तो अच्छा फल नहीं देगा
! दुसरो को आशीर्वाद देना या उनके लिए भला कहना तुझ को कामयाबी देगा और
बुरा
कहना/सोचना खराबी का
बहाना होगा ! फैसला आपका ... आप क्या चाहते हैं ! ऐसे ही अगर आपके पास कोई
बुध पांच वाला आये तो आप उसकी सोच को सही दिशा में सोचने
/ करने कि सलाह दें जिस से उसका भी भला हो और वह दुसरो का भी भला कर सके ! क्या पता उसके मुंह से निकला हुआ आशीर्वाद किसी को अच्छा कर दे ! जिस से उसका भी भला हो जाये!
लाल
किताब ... बिखरे मोती 23
by Jagmohan Mahajan on Sunday,
June 17, 2012 at 3:30pm ·
सोच ..जैसे
ही सोच बदलेगी ..काम भी बदल जायेगा ! काम बदल जायेगा से भाव यह है कि काम का नतीजा बदल जायेगा ! सोच गन्दी होने से काम
मंदा होना शुरू हो
जायेगा ! गन्दी सोच को
बदल कर जैसे ही सोच को अच्छा किया ..नजरिया बदला ... काम का नतीजा चमत्कारिक रूप से बदलने लगा ! सब कुछ
अच्छा होने लगा !
सिर्फ सोच ही नहीं बदलनी उसको अमली जामा भी पहनाना
है ! सत्संग में जाने को
लोग /
ऋषि मुनि क्यों कहा करते
थे
?? वहां अच्छी
अच्छी बाते सुन कर
इन्सान अपनी सोच को भी बदल लेता था / है ! इसीलिए
सत्संग का महत्व है !
बिना वजह ही भाइयों में मनमुटाव आम बात हो गयी है !
शायद कोई वजह भी हो
सकती है ...घर का बटवारा पसंद नहीं आया या भाई ने ही बेईमानी कर
ली !
भाईओं में मनमुटाव की बहुत सारी वजह हो सकती हैं ! लेकिन
अगर भाई ने
बेईमानी की या चलता काम / व्योपार अपने पास रख लिया तो आप
अपने मन में कोई
गिला शिकवा न रखे ! भाई छोटा है तो आप यह समझे कि आपने अपनी
मर्ज़ी से
उसको ज्यादा दे दिया अगर बड़ा भाई है तो आप यह समझे कि उसने
आपको मेहनत
करने का मौका दिया है ! बात सिर्फ सोच को आशावादी करने की है !
लाल किताब
के अनुसार :-
जिनका भी मंगल खाना / भाव नम्बर 2 में हो उनके लिए लिखा है :-
भाइयों की पालन करता हुआ लोह लंगर का मालिक !!
गिरे नज़र से भाई अपने जो तेरे
पहाडा 2 दूनी
का 2 तुझको घेरे !!!
अर्थात जैसे ही मंगल दो वाले ने अपने भाई को अपनी नज़र से गिरा
दिया या उसका
अहित सोचने लगा ..वैसे ही उसकी उन्नति रुक जाएगी !
अकसर बचपन में जब स्कुल में पड़ते थे ...पहली क्लास में .. पहला सबक जो
याद कराया जाता था..हिसाब का ..वो यही हुआ करता था..आपको भी बखूबी याद होगा
एक दूनी दूनी ..या एक दूनी दो
दो दूनी चार
मतलब कि दो का पहाडा ...दो को दूनी बोला गया
है ! (यानि दो गुणा) अब दो को
दो से गुणा करे तो जवाब चार होना चाहिए ! लेकिन यहाँ तो दो दूनी दो ही बोला गया है ..क्यों ? क्योंकि जैसे ही मंगल दो वाले ने अपनी नज़र से
अपनी
भाई को गिरा दिया उसका
पहाडा / उन्नति यहीं रुक जायेगा कभी चार नहीं हो पायेगा ! लेकिन अगर मंगल दो वाले ने अपनी उन्नति करनी
है तो उसको अपने
भाइयों के लिए अपने मन से
वैर निकालना ही पड़ेगा ! जैसे ही यह अपने भाइयों की पालना करने लग जायेगा लोह लंगर का मालिक बन जायेगा
!
लोह लंगर का मालिक >> ऐसे व्यक्ति के द्वार से कोई खाली हाथ नहीं
जायेगा सब के लिए
खाने पीने का समान हर समय
मौजूद ... !!
ऐसा व्यक्ति जब भी किसी की सहायता करना चाहेगा .... धन दौलत / माया की ज़रूरत पड़ेगी ..पूरी हो जाएगी ! खुद अपने लिए या अपनी ज़रूरत चाहे पूरी न हो ! दुसरो को / अपने भाईओं को करोडो दे सकता है ,, पाल सकता है , अपनी
शर्त
नहीं है ! लेकिन यह सब
तभी होगा जब
वो अपने भाइयों के लिए
अपने मन में बैर
न रखेगा ! वर्ना दो दूनी
दो ही
रहेगा ! उन्नति के लिए
..दो दूनी चार के
लिए भाइयों के लिए दुआ ..
भाइयों
के लिए अच्छे की कामना
करना .. निहायत ही
ज़रूरी है ! भाइयों के मन
में आपके लिए क्या है ..यह उनका अपना मसला है ..लेकिन आपके मन में अपने भाइयों के लिए क्या है ...बस इसी पर गौर करें ...! दो दूनी चार अवश्य होगा ! इस से आप अपना खुद का वह दुसरो का भी भला कर सकते हैं !
लाल
किताब ... बिखरे मोती 24
by Jagmohan Mahajan on Monday,
June 18, 2012 at 7:13pm ·
क्यों क्या हुआ ...?
पुलिस क्यों घर आयी है ?
क्या यह शख्श कोई गलत धंधा करता है या गैर
क़ानूनी काम किया है इसने कोई ?
अक्सर पड़ोस में या किसी न किसी के साथ ऐसा हो
जाता है ! ऐसा क्या कर दिया
इसने कि बात पुलिस तक पहुँच गयी और पुलिस को
घर आना पड़ा ! न तो इस शख्श
का कोई इस तरह का हेराफेरी वाला काम है और न ही कभी गली -
मोहल्ले में या
एरिया में यह शख्श बदनाम है ! अपने काम से काम
रखता है और जब भी किसी को
ज़रूरत पड़ी ..उसका साथ दिया ! अपने एरिया में
इसकी इज्ज़त मान भी ठीक ही है !
एरिया के लोग भी इसके दुःख सुख में शामिल होते
हैं और यह भी उनके
दुःख सुख का
साथी है ! पड़ोसियों के पूछने पर पता चला कि
इसने किसी की जमानत दी थी
......
जिसकी जमानत दी थी वो भाग गया और उसी वजह से
पुलिस इसके घर आई है
!
अगर सबके साथ ऐसा होने लग जाये तो कोई भी किसी
कि जमानत न देगा !
क्या जमानत देना वास्तव में गलत बात है या कोई खास ग्रह भी
आपको यह बता
सकता है कि जमानत न दें ! लाल किताब के अनुसार :-
जिनका भी शुक्र खाना / भाव नम्बर 8 में हो उनके लिए हिदायत है कि :-
कब्र दुसरे की न जब कोई पड़ता
कसम पर जमानत क्यों फिर तू भरता !!
अर्थात आज तक कोई भी ऐसा नहीं हुआ जो किसी की
कब्र में खुद पड़ गया हो !
फिर तेरे को ऐसा क्या हुआ की तू दुसरो की कब्र
में पड़ना चाहता है !
शुक्र आठ वाला जब भी किसी के लिए कसम खायेगा
या जमानत देगा कभी भी
अच्छा फल नहीं मिलेगा ! हश्र वही होगा जैसा की ऊपर ब्यान किया
गया है !
शुक्र आठ वाले को अपने किसी भी सगे संबधी / मित्र या किसी भी जानकार के
लिए जमानत देना या उसके लिए कसम खाना कभी भी नेक या उत्तम नहीं होगा !
साफ़ मना कर देना ही अच्छा रहेगा ! कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं
की जमानत
देनी ही पड़ जाये तो फिर उसका नतीजा भी भुगतने को तयार रहना चाहिए
शुक्र आठ
वाले को ! नतीजा यही है कि खुद भुगतना पड़ेगा ..जिसकी जमानत दी
..जिस वजह से दी ..
उसकी भरपाई आपसे करवाई जा सकती है ! अगर शुक्र आठ वाला इसके
लिए त्यार है तो फिर ख़ुशी ख़ुशी जमानत दे दे ! अगर आपके या
आपके किसी जानकार के शुक्र आठ है
तो आप भी खबरदार हो जाये और किसी दुसरे को भी
खबरदार कर दें कि जमानत देना
ऐसा ही है जैसे
किसी दुसरे की कब्र में खुद पड़ना !
लाल
किताब ... बिखरे मोती 25
by Jagmohan Mahajan on
Tuesday, June 19, 2012 at 2:46pm ·
अमानत ...आपके पास अगर कोई कुछ रख जाये वो
अमानत कहलाता है !
अगर आप उसे वापिस न करे तो अमानत में खयानत कहलाता है ! आप किसी
से कुछ लें आये और वापिस नहीं करने गए या उसके मांगने पर मुकर ही गए
तो भी अमानत में खयानत कहलाएगी ! या किसी से किसी बहाने कोई वस्तु
मांगी और वापिसी न की ...या वापिस लेने वाला ही न रहे .... वापिस नहीं
देने
गए कि लेने वाला ही नहीं रहा अब कौन मांगेगा ... तो भी यह अमानत में खयानत
ही है ! इन
छोटी छोटी
बातों का बहुत ही महत्व
है ..देखने में यह छोटी बात हो
सकती है ...लेकिन यह आपके लिए कई बार बहुत ही नुकसान-देह साबित हो
सकती
है ! और कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि ऐसा किया गया या बेध्यानी
में हो
गया ...तो उसका बुरा फल प्राप्त हो रहा है ! लाल किताब के अनुसार
:-
जिनका भी सूर्य खाना / भाव नम्बर 12 में हो उनके लिए हिदायत है कि :-
--------------------------
अमानत का मार लेना ...सूर्य की उत्तम आग को
गंदे पेशाब से बुझाने जैसा ही होगा !!
---------------------------
अर्थात जैसे ही सूर्य बारह वाला किसी की अमानत
मारेगा ..सूर्य अपनी चमक बहाल
नहीं करेगा या ऐसा शख्श जिंदगी में चमक नहीं
पायेगा ! हर इन्सान चाहता है
कि वो
चमके ... उसका भी नाम हो ! लेकिन क्या ऐसे काम
किये जा रहे हैं
जिस से नाम हो !
नेक नियति और चालचलन वैसा है जैसा कि चमकने के
लिए होना
चाहिए ? जैसे ही
सूर्य बारह वाले ने अमानत में खयानत की
...चाहे जानबूझ कर
या अनजाने में ..सूर्य
अपनी चमक कम कर देगा ! अनजाने में कैसे हो
सकती है ? छोटा सा उदाहरन दे कर
समझा सकता हूँ ! बड़े शहरो में ही नहीं बल्कि
आजकल
छोटे शहरो या कस्बो में
भी
किट्टी पार्टी या कमेटी चलाने का चलन है !
जैसे
ही किसी को उस के पैसे
मिले ...अगर
वह यह समझे कि वो उन लोगो की अमानत है जो उस किट्टी पार्टी के सदस्य हैं ! जिसको कि उसने समय पर या मांगने पर या बिना मांगे ही लौटाना है ! लेकिन बहुत से लोग
इस बात का महत्व नहीं समझते और यह रकम मार लेते हैं ! क्योंकि यह रकम समय
पर ही देनी होती है ..इसको समय पर न देना या बिलकुल ही न देना एक जैसा ही
है ! जो लोग भी ऐसा कर रहें हैं या करते हैं ...वो अपना सूर्य ही कमज़ोर कर रहे हैं
..सूर्य अपनी चमक
पूरी तरह नहीं देता ! अगर ऐसे में इस तरह की आदत
वाले का सूर्य खाना / भाव
नम्बर बारह में हुआ तो तबाही का आलम ....बहुत ही बुरा वक़्त
गुजरने लग
जायेगा ! इसी तरह से और
भी बहुत कुछ हो सकता है जो अमानत के दायरे में
आता हो ...आपने खुद सोचना है कि इस तरह की कोई अनजाने में या जानबुझ कर या किसी जिद्द की वजह से आप किसी का समान / रकम न लौटा रहे हों और जब से ऐसा हुआ है आपका समय / हालात खराब चल रहे हो तो ..जिसका समान आपके पास है ..किसी की रकम
आपने कोई... जो भी अमानत के दायरे में आये देनी है , तुरंत दे दें या समान लौटा दे जिस से सूर्य अपनी चमक बहाल कर दे और आप भी समाज में चमक सके ! आपके मन में है कि आपने किसी से पैसे
लिए ...यह कह कर कि आप वापिस दे देंगे ...लेकिन लेने वाला कहीं चला गया या वो रहा ही
नहीं तो ? ऐसी हालत में आप
यह पैसा उसके परिवार के अन्य सदस्य जो कि उसकी पत्नी...भाई...बहन...माँ बाप को दे दें ! जिस से आपका अमानत में खयानत का दोष दुर हो सके ! ऐसे ही आप अपने लिए वह अपने
जानकार जिनका सूर्य बारह हो हमेशा के लिए ख़बरदार कर सकते हैं कि अमानत में
खयानत कभी न करे !
जिस
से सूर्य अपनी चमक बहाल रखे ! आप सदा सूर्य की
तरह चमके इसकी प्रार्थना भगवान से
करता हूँ !
Thanking You,
Regards,
Vijay Goel
Astrologer and Vastu Counselor,
Mob : 92145 02239
email : goelvj@gmail.com
www.IndianAstroVedic.com
No comments:
Post a Comment